दिल्ली कैपिटल और लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के बीच आज दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 का 64वा मुकाबला खेला जाना है। दिल्ली कैपिटल की टीम के लिए आज करो या मरो का मुकाबला है। अगर आज दिल्ली कैपिटल की टीम इस मुकाबले को नहीं जीत पाती है तो दिल्ली कैपिटल की टीम भी आईपीएल से बाहर हो जाएगी।
पंत की टीम को घर पर हराना नहीं होगा लखनऊ के लिए आसान
लखनऊ सुपरजायंट्स की टीम की बात की जाए तो लखनऊ की टीम को अगर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करना है तो अपने आने वाले दोनों मुकाबले जीतने होंगे। आज दिल्ली के खिलाफ मुकाबला है और अगला मुकाबला लखनऊ को मुंबई के खिलाफ खेलना है। अगर यह दोनों मुकाबले लखनऊ की टीम जीत जाती है तो प्लेऑफ में क्वालीफाई कर जाएगी।
लखनऊ सुपरजाएंट्स की टीम के लिए दिल्ली को जाकर उसी के घर पर हराना आसान नहीं होगा। क्योंकि कई तरह की कंट्रोवर्सी लखनऊ की टीम के साथ जुड़ गई है, जिस तरीके से लखनऊ के कप्तान केएल राहुल और मालिक संजीव गोयनका के बीच हैदराबाद के खिलाफ हार के बाद दृश्य देखने मिले हैं उसके बाद टीम किस शेप में है यह देखना भी दिलचस्प होगा।