More
    HomeHindi NewsDelhi NewsISRO ने सफल प्रक्षेपण के साथ रचा इतिहास, 'बाहुबली' रॉकेट सटीक कक्षा...

    ISRO ने सफल प्रक्षेपण के साथ रचा इतिहास, ‘बाहुबली’ रॉकेट सटीक कक्षा में स्थापित

    भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने LVM3-M6 मिशन के सफल प्रक्षेपण के साथ नया इतिहास रच दिया है। ‘बाहुबली’ रॉकेट ने ब्लूबर्ड ब्लॉक-2 उपग्रह को उसकी सटीक कक्षा में स्थापित किया। यह इसरो का सबसे भारी कमर्शियल पेलोड (~6,500 किग्रा) है। यह उपग्रह सीधे स्मार्टफोन पर 5G सिग्नल भेजेगा, जिससे भविष्य में बिना मोबाइल टावर के नेटवर्क मिलना संभव होगा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments