इजरायल और हमास के बीच लंबे समय से संघर्ष चल रहा है। इजरायल भी अपने दुश्मनों से बदला लेने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। इजरायल ने महत्वपूर्ण कामयाबी हासिल करते हुए ईरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनिया को मार गिराया है। बताया जाता है कि जब हनिया सो रहा था, तब इजरायल ने ड्रोन हमला किया था। इस हमले से अब पूरे मिडिल ईस्ट के अस्थिर होने की चिंता जताई जा रही है। हनिया को तब निशाना बनाया गया जब वह सो रहा था। एक ड्रोन के जरिए होटल की खिड़की से मिसाइल को दागा गया।
राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचा था हानिया
हमास चीफ इस्माइल हानिया ईरानी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने पहुंचा था। कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए थे। इजरायल की खुफिया एजेंसी के जासूसों ने हानिया के सीक्रेट ठिकाने को खोजा था। हत्या से कुछ देर पहले ही भीड़ के साथ हानिया ने इजरायल मुर्दाबाद के नारे लगाए थे।
अमेरिका तक पहुंचेगी आंच
इसराइल के इस हमले से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। इसकी आंच अमेरिका तक भी पहुंचेगी। हालांकि अमेरिका ने इस हमले की जानकारी होने से इनकार कर दिया है। ईरान ने इस हमले का जवाब देने की बात कही है।