भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 15 फरवरी से राजकोट के मैदान पर तीसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस तीसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है।
दरअसल भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली को लेकर रिपोर्ट आ रही है कि विराट कोहली अगले दो टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं और धर्मशाला में खेले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच में भी उनका खेलना मुश्किल है
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक, विराट कोहली राजकोट और रांची में होने वाले तीसरे एवं चौथे टेस्ट मुकाबले का भी हिस्सा नहीं रहेंगे। इसके अलावा धर्मशाला में होने वाले सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले में भी उनका खेलना तय नहीं है।