भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच इस साल नवंबर में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है और उस सीरीज का नाम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है जो ऑस्ट्रेलिया साल 2014 के बाद से नहीं जीत सकी है। इस सीरीज का हर फैंस को बेसब्री से इंतजार है क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच जब भी टेस्ट सीरीज होती है तो उसे देखने का मजा अलग ही होता है।
लेकिन अब इसी बीच ऑस्ट्रेलिया की टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ से उनके रिटायरमेंट प्लान को लेकर सवाल किया गया जिस पर स्टीव स्मिथ ने बड़ा बयान दिया है
अपने रिटायरमेंट को लेकर खुलकर बोले स्टीव स्मिथ
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने अपने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि “मेरा अभी रिटायरमेंट का कोई भी प्लान नहीं है। मुझे अभी खेलने में बहुत मज़ा आ रहा है। मैं अभी काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं औऱ मैं आने वाले समर सीजन का इंतज़ार कर रहा हूं। भारत के खिलाफ चुनौती काफी कड़ी होने वाली है। भारतीय टीम काफी अच्छी है। भारत और ऑस्ट्रेलिया दुनिया की दो सबसे बेहतरीन टेस्ट टीमें हैं। दो बेस्ट टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। मैं इसको लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हूँ।
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया की टीम में कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अभी तक बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी नहीं जीती है। जब साल 2014 में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया था तो स्टीव स्मिथ ने काफी रन बनाए थे।