भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच हाल ही में टेस्ट सीरीज खेली गई और इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम का बुरा हाल हुआ। न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम के खिलाफ 3-0 से श्रृंखला को अपने नाम कर लिया और साल 2000 के बाद पहली बार ऐसा मौका आया जब किसी भी टीम ने भारत को भारत में आकर क्लीन स्वीप किया।
इस टेस्ट सीरीज में सरफराज खान को भी खेलने का मौका दिया गया लेकिन सरफराज खान ने जो किया उसे देखकर हर कोई हैरान है। क्योंकि जहां बल्लेबाजी के लिए परिस्थितियों अच्छी थी तो सरफराज ने 150 रन ठोक दिए लेकिन जहां पर स्थितियां कठिन हुई वहां सरफराज ने सरेंडर कर दिया।
कुछ इस तरह का रहा है अब तक सरफराज खान का करियर
सरफराज खान की बात की जाए तो सरफराज खान ने अब तक अपने टेस्ट करियर में 6 टेस्ट मैच खेले हैं जिनमें 10 पारियों में उन्होंने कुल 370 रन बनाए हैं। अगर बेंगलुरु में उनकी 150 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो बाकी की 9 पारियों मे उन्होंने सिर्फ 220 रन बनाए हैं जिसमें उनका औसत तकरीबन 24 का बन रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में अगर सरफराज खान के स्कोर की बात किया जाए तो बेंगलुरु टेस्ट की पहली पारी में 0,150,11,9,0,1 ये सरफराज खान के इस सीरीज के स्कोर है। यानी इस सीरीज में 150 की पारी को छोड़कर बाकी की पांच पारियों मे सरफराज खान सुपर फ्लॉप हुए हैं।
अब सरफराज खान के करियर का एनालिसिस किया जाए तो यह दिख रहा है कि सरफराज खान फ्लैट ट्रैक पर रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। मुंबई जहां पर रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान खेलते रहते हैं उस विकेट पर सरफराज खान को गेंद समझ नहीं आ रही थी जो यह बताने के लिए काफी है कि डोमेस्टिक क्रिकेट और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अभी भी उतना ही फर्क है। डोमेस्टिक में रन बनाना आसान है लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार कंसिस्टेंट रन बनाना बेहद मुश्किल है।