भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम बैकफुट पर दिखाई दे रही है। इस बीच एक बड़ी खबर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा को लेकर भी सामने आ रही है। और वह खबर यह है कि रोहित शर्मा सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल सकते हैं और रिटायरमेंट ले सकते हैं।
सिडनी में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल सकते हैं रोहित शर्मा
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता अजीत आगरकर इस वक्त मेलबर्न में ही मौजूद है और वह कप्तान रोहित शर्मा के साथ उनके भविष्य पर चर्चा कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने पिछले 8 टेस्ट मैच में अब तक 11.07 की औसत से सिर्फ 155 रन ही बनाए हैं। इस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रोहित शर्मा अब तक सिर्फ 22 रन बना सके हैं जो यह बताने के लिए काफी है कि रोहित शर्मा इस वक्त टेस्ट फॉर्मेट में बेहद बुरे फॉर्म से गुजर रहे हैं।
आपको बता दें रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में हारने के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में क्वालीफाई करने में नाकाम साबित होती है, तो ये रोहित के टेस्ट करियर की आखिरी सीरीज साबित हो सकती है।