साल 2019 में अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को पहली बार विश्व कप जिताने वाले कप्तान इयोन मोर्गन को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। दरअसल इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन हाल के समय में कुछ खास नहीं रहा है। इंग्लैंड की टीम भारत में आकर साल 2023 का वनडे विश्व कप में अपना टाइटल भी डिफेंड नहीं कर सकी। तो वही t20 विश्व कप में भी इंग्लैंड की टीम सेमीफाइनल में भारत से हारकर बाहर हो गयी।
अब इंग्लैंड के इस खराब प्रदर्शन के बाद इंग्लैंड की टीम के व्हाइट बॉल के कोच मैथ्यू मोट के ऊपर लगातार सवाल उठ रहे हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि उन्हें इंग्लैंड की टीम से हटाया जा सकता है और मोर्गन को नया कोच बनाया जा सकता है। जिस पर अब इयोन मोर्गन ने खुलकर जवाब दिया है।
मेरे पास अभी कोचिंग के लिए वक्त नहीं है:इयोन मॉर्गन
इंग्लैंड की टीम के वर्ल्ड चैंपियन कप्तान इयोन मोर्गन ने हेड कोच बनने के सवाल को लेकर कहा कि “जब एक कोच के ऊपर सवाल उठता है तो वो अच्छी चीज नहीं होती है। उनके भविष्य को लेकर काफी कयास लगाए जा रहे हैं लेकिन समय ही बताएगा कि क्या होने वाला है। पिछले कुछ महीने से कोचिंग को लेकर मुझसे काफी सारे सवाल किए गए। मेरा सीधा सा जवाब यह है कि अभी मेरे लिए सही समय नहीं है। मैं कोचिंग करना चाहता हूं लेकिन मेरी फैमिली अभी यंग है और मैं कमेंट्री करने के साथ घर पर काफी सारा वक्त मैच देखते हुए बिताता हूं। इस वक्त मैं जो कर रहा हूं, वो मुझे काफी पसंद आ रहा है।