मुंबई इंडियंस की टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इस वक्त बुरे दौर से गुजर रहे हैं। हार्दिक पांड्या का आईपीएल 2024 में फॉर्म बेहद खराब चल रहा है। हार्दिक पंड्या न तो बल्ले से प्रदर्शन कर पा रहे हैं और ना ही गेंदबाजी से अपनी छाप छोड़ पा रहे हैं, और मुंबई इंडियंस की टीम भी लगातार आईपीएल में मुकाबले गवां रही है।
इस आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की टीम के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर गौर किया जाए तो लगभग हर खिलाड़ी खराब फॉर्म से जूझ रहा है। तिलक वर्मा ने थोड़े बहुत रन बनाए हैं रोहित शर्मा खराब फार्म से गुजर रहे हैं। सूर्यकुमार यादव का प्रदर्शन भी इस आईपीएल 2024 में मिला-जुला रहा है। लेकिन घूम फिरकर इरफान पठान हार्दिक पांड्या को टारगेट कर रहे हैं और ऐसा लग रहा है की हार्दिक पांड्या के खिलाफ इरफान पठान कोई एजेंडा चला रहे हैं।
क्योंकि अगर टीम खराब प्रदर्शन कर रही है तो हार्दिक पंड्या की जिम्मेदारी बतौर कप्तान बनती है लेकिन हर चीज में अगर हार्दिक पांड्या को टारगेट किया जा रहा है और सिर्फ इरफान पठान के द्वारा टारगेट किया जा रहा है। तो इसका मतलब इरफान पठान कोई एजेंडा हार्दिक पांड्या के खिलाफ चल रहे हैं क्योंकि शायद वह रोहित शर्मा को पसंद करते हैं और रोहित शर्मा को जब मुंबई इंडियंस की टीम ने कप्तानी से हटा दिया तो यह बात शायद इरफान पठान को पसंद नहीं आ पा रही है।
आखिर क्या है पठान और हार्दिक पांड्या के बीच कोई मतभेद
हार्दिक पांड्या के भाई क्रुणाल पांड्या और दीपक हुडा बड़ौदा की टीम से खेलते थे लेकिन दोनों के बीच एक मुकाबले के दौरान मतभेद हो गया था। जिस पर इरफान पठान ने भी हार्दिक पांड्या और क्रुणाल पंड्या को लेकर कई तरह की बातें कही थी। शायद इस बात को लेकर इरफान पठान नाखुश नजर आ रहे हैं हार्दिक पांड्या से और हर छोटी बड़ी चीज पर हार्दिक पांड्या को टारगेट कर रहे हैं।