Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsक्या वाकई में T20 WC के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं...

क्या वाकई में T20 WC के लिए दावेदारी पेश कर रहे हैं दिनेश कार्तिक?

जून माह में t20 विश्व कप का आयोजन वेस्टइंडीज और यूएसए की मेजबानी में होना है। और ऐसा क्यों होता है कि जब भी विश्व कप का साल होता है तो दिनेश कार्तिक का बल्ला बोलने लगता है। यह पहली बार नहीं है जब विश्व कप के साल में दिनेश कार्तिक अपने बल्ले से आग उगलने लगे हैं।

इससे पहले भी 2022 T20 विश्व कप से पहले दिनेश कार्तिक ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा आईपीएल में दिखाया था। और नतीजा यह रहा था कि दिनेश कार्तिक को t20 विश्व कप की टीम में भी जगह मिली थी हालांकि वह प्रदर्शन कर पाने में नाकाम रहे थे।

अब एक बार फिर से आईपीएल के ठीक बाद T20 विश्व कप का आयोजन होने वाला है और दिनेश कार्तिक आईपीएल 2024 में जिस अंदाज में अपने बल्ले से रन बना रहे हैं, आरसीबी की टीम के लिए जब भी जरूरत पड़ रही है दिनेश कार्तिक छोटे-छोटे कैमियो खेल रहे हैं। दिनेश कार्तिक ने हैदराबाद के खिलाफ मात्र 35 गेंद में 5 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 83 रनों की पारी खेली।

अपनी इस पारी के दौरान दिनेश कार्तिक ने जिस अंदाज में लंबे-लंबे छक्के लगाए हैं उससे एक बात तो साबित हो रही है कि दिनेश कार्तिक में अब भी क्रिकेट बाकी है। क्योंकि एक होता है रन बनाना और दूसरा होता है जिस अंदाज में वह रन बना रहे हैं जिन गेंदबाजों के खिलाफ वह रन बना रहे हैं यह बात गौर करने वाली है।

क्या चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं दिनेश कार्तिक?

हाल ही में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु की टीम के बीच जब आईपीएल 2024 का मुकाबला खेला गया था तब उस मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने एक शानदार अर्धशतक जड़ा था तब रोहित शर्मा जो कि भारतीय टीम के कप्तान है उन्होंने मजाकिया अंदाज में यह कहा था कि दिनेश कार्तिक को वर्ल्ड कप दिख रहा है इसको वर्ल्ड कप खेलना है। तो क्या वाकई में दिनेश कार्तिक अपने मन में यह सोच रहे हैं कि वह t20 विश्व कप खेल सकते हैं और चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी और आकर्षित कर रहे हैं?

खैर जो भी हो एक बात तो तय है कि t20 विश्व कप में भारत का विकेटकीपर कौन होगा इसको लेकर लगातार संजू सैमसन, ऋषभ पंत, ईशान किशन में भिड़ंत चल रही है। तो क्या चौथे विकेटकीपर के रूप में दिनेश कार्तिक भी इनके साथ भिड़ंत करने उतर आए हैं यह तो वक्त बताएगा। लेकिन दिनेश कार्तिक की बल्लेबाजी से एक बात तो साफ है कि अब भी दिनेश कार्तिक में काफी दम बाकी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments