सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा, जनता पूछ रही है कि भाजपा ट्रिलियन-ट्रिलियन डॉलर का जो राग अलाप रही है, उसमें अमेरिका से आया ‘21 मिलियन डॉलर’ भी जुड़ा है क्या? जनता पूछ रही है कि कहीं डबल इंजन में एक इंजन विदेशी तो नहीं है? भारत में वोटिंग टर्नआउट बढ़ाने के लिए ये मदद जारी हुई थी।
21 मिलियन डॉलर भी जुड़ा है क्या? अखिलेश ने पूछा-विदेशी इंजन तो नहीं
RELATED ARTICLES