More
    HomeHindi NewsHaryanaसीएम सैनी से मिले आईपीएस अधिकारी.. ओलंपियन अमन सहरावत को दी बधाई

    सीएम सैनी से मिले आईपीएस अधिकारी.. ओलंपियन अमन सहरावत को दी बधाई

    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुख्यमंत्री आवास संत कबीर कुटीर में 2022 और 2023 बैच के नए शामिल हुए आईपीएस अधिकारियों ने भेंट की। सीएम सैनी ने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा कि आप सभी के पास एक आईपीएस अधिकारी के रूप में आमजन के जीवन में व्यापक बदलाव लाने का एक अच्छा मौका है। इसका सभी सदुपयोग करिए। पूर्ण विश्वास है कि सेवा, सद्भावना और सुशासन के मंत्र को आत्मसात कर आप सभी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी ईमानदारी, कर्मठता और निष्ठा के साथ करेंगे। उन्होंने सभी के उज्ज्वल कार्यकाल के लिए अनंत मंगलकामनाएं दीं।

    युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं अमन सहरावत

    संत कबीर कुटीर में ओलंपिक चैंपियन अमन सहरावत जी व नवदीप सिंह से मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने भेंट कर दीपावली की बधाई दी। उन्होंने एक्स पर लिखा कि आप हमारे युवाओं के लिए रोल मॉडल हैं। आप भविष्य में भी ऐसे ही देश व प्रदेश का नाम विश्वपटल पर रोशन करते रहें। सीएम ने कहा कि आपको ढेर सारी शुभकामनाएं। इस अवसर पर हैंडबॉल टीम के वॉइस कैप्टन नवीन पुनिया भी मौजूद रहे।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments