आईपीएल रिटेंशन को लेकर एक बड़ी खबर निकलकर सामने आई है। जैसा कि हमने आपको बताया था आईपीएल रिटेंशन को लेकर सारी जानकारी बहुत जल्द आ सकती है और आखिरकार खिलाड़ियों को लेकर सारी जानकारी सामने आ गई है। जिसमें यह कहा गया है की पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकेगा और उनकी कीमत भी बता दी गई है। इसके अलावा राइट टू मैच कार्ड होगा या नहीं अनकैप्ड प्लेयर का नियम लागू होगा या नहीं इसको लेकर भी सारी जानकारी सामने आ गई है।
रिटेन किए गए पांच खिलाड़ियों को देनी होगी इतनी कीमत
आईपीएल रिटेंशन में यह तय किया गया है कि 5 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति होगी। जिसमें पहले रिटेंशन वाले खिलाड़ी को 18 करोड रुपए देने होंगे। इसके अलावा दूसरे खिलाड़ी को 14 तीसरे खिलाड़ी को 11, चौथे खिलाड़ी को 18 और पांचवें खिलाड़ी को 14 करोड रुपए देने होंगे। कुल 120 करोड़ का पर्स होगा और 5 रिटेन किये गए खिलाड़ियों के लिए 75 करोड रुपए फ्रेंचाइजी को खर्च करने होंगे। पांच रिटेंशन करने की सूरत में फ्रेंचाइजी एक खिलाड़ी के लिए राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल भी कर सकती है। इसके अलावा अगर किसी फ्रेंचाइजी ने सिर्फ तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया है तो उनके पास तीन राइट टू मैच कार्ड इस्तेमाल करने का विकल्प रहेगा। राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल फ्रेंचाइजी उसी खिलाड़ी के लिए कर सकती है जो पिछले सीजन में उसे टीम के लिए खेला हो।
आईपीएल रिटेंशन के लिए पांच खिलाड़ियों की यह होगी कीमत
पहला रिटेंशन (18 करोड़)
दूसरा रिटेंशन (14 करोड़)
तीसरा रिटेंशन (11करोड़)
चौथा रिटेंशन ( 18 करोड़)
पांचवा रिटेंशन। (14 करोड़)
इसके अलावा अब इस नियम को भी लागू कर दिया गया है की पांच रिटेन किये गए खिलाड़ियों में ऐसा कोई नियम नहीं रहेगा की तीन विदेशी खिलाड़ी और दो भारतीय खिलाड़ियों को रिटेन करना हैं। अब अपनी मर्जी से पांचो भारतीय खिलाड़ी या फिर पांचो विदेशी खिलाड़ियों को रिटेन किया जा सकेगा। इसके अलावा अनकैप्ड प्लेयर नियम को भी लागू कर दिया गया है। और अब फ्रेंचाइजी महेंद्र सिंह धोनी को भी टीम में रिटेन कर सकती है उसके लिए 4 करोड रुपए फ्रेंचाइजी को खर्च करने होंगे।