More
    HomeHindi Newsआईपीएल 2025 : अर्शदीप-श्रेयस ने अर्श पर पहुंचाया तो बटलर ने कटाई...

    आईपीएल 2025 : अर्शदीप-श्रेयस ने अर्श पर पहुंचाया तो बटलर ने कटाई नाक

    गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला हुआ। इसमें आखिरी ओवर में जीत के लिए 27 रन चाहिए थे। तभी पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने अर्शदीप सिंह को गेंद थमाई। क्रीज पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज शेरफेन रदरफोर्ड और राहुल तेवतिया थे। अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर राहुल तेवतिया को रन आउट कर दिया। शेरफेन रदरफोर्ड ने सामने की तरफ शॉट खेला और गेंद अर्शदीप के हाथ में लगने के बाद विकेट पर जा लगी। तेवतिया क्रीज के बाहर थे और रन आउट होकर पैवेलियन लौट गए। दूसरी गेंद पर रदरफोर्ड ने छक्का मारा लेकिन तीसरी गेंद पर अर्शदीप ने सटीक यॉर्कर मारा। चौथी गेंद पर अर्शदीप ने रदरफोर्ड को बोल्ड कर दिया। आखिरी गेंद पर शाहरुख खान ने जरूरत छक्का मारा लेकिन वे टीम को हार से नहीं बचा पाए। इस तरह अर्शदीप ने अपनी उपयोगिता साबित करते हुए गुजरात टाइटंस को जीत दिला दी।

    श्रेयस का उठा तूफान

    कप्तान श्रेयस अय्यर ने पंजाब किंग्स के लिए अपने पहले मैच में 42 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर 11 रन की जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। श्रेयस ने नौ छक्के और पांच चौके लगाए लेकिन वह अपना पहला शतक पूरा नहीं कर सके। आखिरी ओवर में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला।

    पिट गए सिराज

    मोहम्मद सिराज के एक ओवर में शशांक सिंह (16 गेंदों पर 44 रन) ने 23 रन बटोरकर पंजाब की पारी को शानदार तरीके से समाप्त किया। शशांक ने छह चौके और दो छक्के लगाए। पंजाब किंग्स ने पांच विकेट पर 243 रन बनाने के बाद गुजरात टाइटंस को पांच विकेट पर 232 रन पर रोककर जीत के साथ आगाज किया। इस मैच में जोंस बटलर ने भले ही 54 रनों की पारी खेली हो, लेकिन 33 गेंदें भी खेलीं। बटलर की पारी में 4 चौके और 2 छक्के आ पाए। गुजरात की टीम को जीत के लिए 13 से ज्यादा का रन रेट चाहिए था, लेकिन बटलर का स्ट्राइक रेट बेहद खराब रहा।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments