More
    HomeHindi Newsइंजमाम उलहक ने अर्शदीप सिंह पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

    इंजमाम उलहक ने अर्शदीप सिंह पर लगाया बॉल टेंपरिंग का आरोप

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच खेले गए T20 विश्व कप 2024 के मुकाबले में भारत की टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराकर t20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है। लेकिन ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक को यह बात पच नहीं पा रही है और अब इंजमाम उल हक ने भारतीय टीम तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के ऊपर बॉल टेंपरिंग का इल्जाम लगा दिया है।

    पाकिस्तान की टीम के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा है कि अर्शदीप सिंह की गेंद 15वे ओवर में ही रिवर्स स्विंग हो रही थी इसका मतलब है कि 12वे 13वे ओवर से ही गेंद से छेड़छाड़ शुरू हो जाती है।

    पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने न्यूज़ 24 में बातचीत करते हुए कहा कि “अर्शदीप सिंह 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग कर रहे थे। अंपायरों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि गेंद 15वें ओवर से ही रिवर्स स्विंग करने लगी थी, जिसका मतलब था कि इसे 12वें-13वें ओवर तक तैयार किया जा रहा था।

    मैं ये इसलिए कह रहा हूं क्योंकि अगर पाकिस्तान ने ऐसा किया होता तो शायद हंगामा मच जाता। हम जानते हैं कि रिवर्स स्विंग क्या होती है और अगर अर्शदीप जैसे किसी खिलाड़ी को 15वें ओवर में रिवर्स स्विंग मिल रही है, तो इसका मतलब है कि गेंद पर कुछ गंभीर काम किया गया है।”

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments