More
    HomeHindi NewsChhattisgarh Newsश्रीजगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होने का न्योता.. सीएम साय से मिले उत्कल...

    श्रीजगन्नाथ रथयात्रा में शामिल होने का न्योता.. सीएम साय से मिले उत्कल समाज के लोग

    छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से उनके निवास कार्यालय में विधायक पुरन्दर मिश्र के नेतृत्व में आए उत्कल समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री साय को प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस वर्ष 7 जुलाई को भगवान श्रीजगन्नाथ की रथ यात्रा का आयोजन राजधानी रायपुर के गायत्री नगर स्थित श्रीजगन्नाथ मंदिर में किया जा रहा है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने रथयात्रा के आमंत्रण के लिए उत्कल समाज के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डॉ पीके पात्रा, डॉ कमलाकांत भोई, नारायण भोई, श्रीमती उषा पटेल सहित अन्य लोग उपस्थित थे। सीएम ने रथयात्रा में हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।

    मुख्यमंत्री की अपील, स्कूल में ’एक पेड़ अपनी मां के नाम’ लगाएं

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रविवार को मन की बात में देशवासियों से ’एक पेड़ मां के नाम’ लगाने के आह्वान पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम लगाने की अपील की है। मुख्यमंत्री साय ने कहा है कि एक पेड़ मां के नाम के आह्वान से बच्चों का पर्यावरण से जुड़ाव बढ़ेगा। इसमें पालकों और शिक्षकों को शामिल करने से निश्चित ही बड़े पैमाने पर पौध रोपण हो सकेगा। चूंकि सभी मां के नाम पर पेड़ लगाएंगे और इसकी रख-रखाव भी बड़ी जिम्मेदारी से हो सकेगी। मुख्यमंत्री की अपील के अनुपालन में स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी ने समस्त कलेक्टरों को विभागीय निर्देश जारी कर दिए हैं। साय की मंशा के अनुरूप हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए व्यापक स्तर पर काम करना है। चंूकि छात्र-छात्राएं देश का भविष्य है। अत: इन्हें जोडक़र पर्यावरण संरक्षण के लिए भी उपयोगी कार्य किया जा सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments