2 रूपये के शेयर को खरीदने कूद पड़े निवेशक,13 फीसदी चढ़ा गुजरात की इस कंपनी का भाव

छोटा पैकेट बड़ा धमाका ये कहावत कई बार शेयर बाजार के मामले में एकदम फिट बैठ जाती है। आज हम आपको जिस शेयर के बारे में बता रहे हैं उसने अपने निवेशकों को बेहद कम समय में जबरदस्त फायदा दिया है। ये पेनी शेयर है लेकिन निवेशकों को अब मालामाल कर रहा है। हम बात कर रहे हैं एवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड शेयर (Evexia Lifecare Ltd Share) की। एवेक्सिया लाइफकेयर के शेयरों में आज मंगलवार को 13% से अधिक की तेजी देखने को मिली और कंपनी के शेयर 2.47 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए।

महीने भर में 23 फीसदी चढ़े शेयर

बता दें एबेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड शेयर पिछले कई सत्रों से लगातार फोकस में हैं। महीनेभर में यह शेयर 23% चढ़ चुका है। पिछले एक साल में इस शेयर में 75% तक की तेजी आई है। हालांकि, लंबी अवधि में इसने निगेटिव रिटर्न दिया है, क्योंकि साल 2020 में यह शेयर 20 रुपये के आसपास पहुंच गया था। इसका 52 बीक का हाई प्राइस 3.15 रुपये है। इसे इसने 15 मई 2023 को छुआ था। वहीं, इसका 52 वीक का लो प्राइस 1.30 रुपये है। इसे इसने पिछले साल 3 फरवरी को छुआ था। कंपनी का मार्केट कैप 156.14 करोड़ रुपये की है।

क्या करती है कंपनी ?

कंपनी की स्थापना रबर, चमड़ा, स्याही और पेंट उद्योगों जैसे औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए विशेष तेल, पेट्रोलियम सल्फोनेट्स, सॉल्वैट्स आदि जैसे पेट्रोकेमिकल डाउनस्ट्रीम प्रोडक्ट्स के निर्माण के लिए की गई थी। गुजरात के टुंडव गांव में आठ एकड़ के भूखंड पर स्थित इसका एक अपडेटेड प्रोसेसिंग प्लांट है। इवेक्सिया लाइफकेयर लिमिटेड के चार निदेशक हैं- जयेश रायचंदभाई ठक्कर, हसमुखभाई धनजीभाई ठक्कर और अन्य।