Monday, July 8, 2024
HomeHindi NewsBusiness1 रूपये के इस शेयर के पीछे टूट पड़े निवेशक,एंटरटेनमेंट की है...

1 रूपये के इस शेयर के पीछे टूट पड़े निवेशक,एंटरटेनमेंट की है कंपनी

शेयर बाजार में कब कौनसा स्टॉक छलांग लगा दे कोई नहीं जानता। अब एंटरटेनमेंट सेक्टर से जुड़ी कंपनी विज़न सिनेमाज के शेयरों में शुक्रवार को जबरदस्त तेजी रही। ट्रेडिंग के दौरान इस शेयर में अपर सर्किट लग गया। अभी शेयर की कीमत 2 रुपये से भी कम है। बता दें कि कंपनी ने अभी दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी को घाटा हुआ है।

बीते गुरुवार को 1.27 रुपये पर क्लोजिंग के बाद इस शेयर की कीमत शुक्रवार को 1.39 रुपये के स्तर तक पहुंच गई। 17 जनवरी 2024 को इस शेयर की कीमत 1.47 रुपये तक गई थी। यह शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है। मार्च 2023 में शेयर की कीमत 0.64 पैसे तक लुढ़क गई। यह शेयर के 52 हफ्ते का लो है।

तिमाही के आंकड़े

दिसंबर 2023 को समाप्त तिमाही में विज़न सिनेमाज का लॉस 0.41 करोड़ रुपये बताया गया। वहीं, दिसंबर 2022 को समाप्त तिमाही के दौरान 0.07 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। दिसंबर तक के शेयरहोल्डिंग पैटर्न के मुताबिक प्रमोटर के पास कंपनी की 38.82 हिस्सेदारी है। वहीं, पंब्लिक शेयरहोल्डिंग की बात करें हिस्सेदारी 61.18 फीसदी है। हाल ही में कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि एकता खंडेलवाल ने कंपनी के सचिव और अनुपालन अधिकारी के पद से अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

ऐसा रहा बाजार

घरेलू शेयर बाजारों में कुछ प्रमुख शेयरों में लिवाली के दम पर शुक्रवार को लगातार चौथे दिन तेजी रही और बीएसई सेंसेक्स 376 अंक लाभ में रहा। एनएसई निफ्टी भी 22,000 के स्तर को पार करने में सफल रहा। बीएसई का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्स 376.26 अंक यानी 0.52 प्रतिशत चढ़कर 72,426.64 अंक पर बंद हुआ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments