मुंबई में कुर्ला से अंधेरी जा रही एक इंट्रासिटी बस ने सडक़ पर कई वाहनों और लोगों को कुचल दिया, जिससे 25 लोग घायल हो गए और 4 लोगों की मौत हो गई। घायलों को कुर्ला के खान बहादूर भाभा रुग्णालय में भर्ती कराया है। यह हादसा बस के बेकाबू होने के कारण हुआ, जिससे मौके पर कोहराम मच गया।
इंट्रासिटी बस ने कई वाहनों को कुचला.. 25 लोग घायल, 4 की मौत
RELATED ARTICLES