More
    HomeHindi NewsIPL के बीच नहीं होनी चाहिए अंतरराष्ट्रीय सीरीज, स्टार खिलाड़ी का बड़ा...

    IPL के बीच नहीं होनी चाहिए अंतरराष्ट्रीय सीरीज, स्टार खिलाड़ी का बड़ा बयान

    इंग्लैंड की टीम के कप्तान और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए खेलने वाले स्टार बल्लेबाज जोस बटलर ने अब आईपीएल और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। जोस बटलर का मानना है कि जब आईपीएल चल रहा हो तो उस बीच में कोई भी अंतरराष्ट्रीय सीरीज नहीं होनी चाहिए, क्योंकि आईपीएल का शेड्यूल का ऐलान काफी पहले ही हो जाता है।

    दरअसल इंग्लैंड के सभी खिलाड़ी जो t20 विश्व कप में इंग्लैंड की टीम का हिस्सा है वह सभी खिलाड़ी आईपीएल प्लेऑफ के पहले ही लौट गए हैं। जिसके बाद भारत में इस चीज की काफी आलोचना भी हुई। इरफान पठान ने भी इस पर काफी बड़ा बयान दिया था कहा था कि अगर पूरा सीजन नहीं खेलना हो तो आईपीएल खेलने ही मत आओ।

    अब इसी बीच बटलर ने आईपीएल को लेकर कहा कि “ये मेरी निजी राय है कि आईपीएल से किसी भी इंटरनेशनल क्रिकेट का टकराव नहीं होना चाहिए। मेरा ये मानना है कि ये गेम्स कैलेंडर में काफी लंबे समय से थे। निश्चित तौर पर वर्ल्ड कप में जाते हुए आपकी पहली प्राथमिकता इंग्लैंड के लिए खेलना और उनके लिए परफॉर्म करना है। मुझे ये सबसे बेस्ट तैयारी लगती है। बटलर ने यह बयान दिया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments