दिल्ली में रैली करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, गलती से भी दिल्ली में ऐसी सरकार न आए, जो 5 साल बर्बाद कर दे। ऐसी सरकार आए जो लडऩे और बहाने बनाने की बजाए उसे सजाए। वोटिंग से पहले ही झाड़ू के तिनके बिखर रहे हैं। आप-दा इतनी घबरा गई है कि हर घंटे झूठे वादे कर रही है।