More
    HomeHindi Newsदक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गंभीर नहीं बल्कि ये होंगे टीम इंडिया...

    दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गंभीर नहीं बल्कि ये होंगे टीम इंडिया के हेड कोच

    भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच 8 नवंबर से 4 मैचों की T20 श्रृंखला खेली जानी है। इन चार मैचों की T20 श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। लेकिन अब इसमें एक और एडिशन किया गया है और वह हेड कोच का है, क्योंकि गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर नहीं जाएंगे यही वजह है कि वीवीएस लक्ष्मण को अभी यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    वीवीएस लक्ष्मण को मिली भारत की टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी

    नेशनल क्रिकेट अकादमी की जिम्मेदारी संभालने वाले वीवीएस लक्ष्मण को अब दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर बतौर कोच भेजा जा रहा है। उसकी वजह यह है कि भारत की जो मेंन टीम है उसको 10 या 11 नवंबर को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए आस्ट्रेलिया रवाना होना है। भारत की टीम को 8 नवंबर से 15 नवंबर के बीच 4 T20 मुकाबला खेलने हैं यही वजह है कि गौतम गंभीर टीम इंडिया के साथ नहीं जाएंगे और वीवीएस लक्ष्मण अब सूर्यकुमार यादव की अगवाई वाली युवा भारतीय टीम के साथ दक्षिण अफ्रीका रवाना होंगे।

    आपको बतादें वीवीएस लक्ष्मण पहले भी टीम इंडिया की कोचिंग कर चुके हैं जब राहुल द्रविड़ उपलब्ध नहीं होते थे तब वीवीएस लक्ष्मण को बतौर कोच टीम इंडिया के साथ भेजा जाता था। आयरलैंड के दौरे पर और उसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी वीवीएस लक्ष्मण ने टीम इंडिया की कोचिंग की थी।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments