भारत और श्रीलंका की टीम के बीच 27 जुलाई को पहला T20 मुकाबला पल्लेकेले के मैदान पर खेला जाना है। जब श्रीलंका के दौरे के लिए भारत की T20 और वनडे टीम का ऐलान हुआ तो उसमें कई ऐसे नाम शामिल नहीं थे जिन्हें न देखकर हैरानी हुई, और एक ऐसा नाम भी शामिल था जिसे टीम में देखकर सभी को हैरानी हुई। और वो नाम किसी और का नही बल्कि रियान पराग का था। क्योंकि रियान पराग को T20 और वनडे दोनों फॉर्मेट में टीम इंडिया में जगह मिल गई है जबकि T20 फॉर्मेट में दमदार प्रदर्शन करने वाले अभिषेक शर्मा और ऋतुराज गायकवाड को किसी भी फॉर्मेट में जगह नहीं मिल सकी है जो काफी हैरान करने वाला फैसला रहा।
सोशल मीडिया पर लगातार इस तरीके के सवाल उठ रहे हैं कि आखिर वो क्या वजह है कि रियान पराग को टीम इंडिया में बिना प्रदर्शन किये जगह मिल गई है। क्योंकि रियान पराग ने भारत के लिए अब तक तीन T20 मुकाबले खेले हैं जिनमें से दो बार उनकी बल्लेबाजी आई है और दोनों में रियान पराग फ्लॉप साबित हुए हैं, ऐसे में हम आपको रियान पराग के सेलेक्शन की पूरी इनसाइड स्टोरी लिबरल टीवी स्पोर्ट्स पर बताने जा रहे हैं।
इस वजह से रियान पराग को मिली है टीम इंडिया में जगह?
राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए दमदार प्रदर्शन करने वाले रियान पराग को सबसे पहले जिंबॉब्वे के खिलाफ T20 श्रृंखला में मौका दिया गया। पहले T20 मुकाबले में रियान पराग 3 गेंद में 2 रन बना कर आउट हो गए। उसके बाद दूसरे T20 मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला, और फिर सीधा पांचवे T20 मुकाबले में खेलने का मौका मिला वहां पर रियान पराग 24 बनाकर आउट हो गए और उनकी बल्लेबाजी काफी धीमी रही।
अब सूत्रों के ओके हवाले से और मीडिया रिपोर्ट्स की बात की जाए तो यह कहा जा रहा है कि रियान पराग को इस वजह से टीम इंडिया में जगह मिली है क्योंकि तिलक वर्मा पूरी तरह से फिट नहीं है और सेलेक्टर्स ने यह देखा है कि रियान पराग गेंदबाजी भी करते हैं इस वजह से भविष्य के लिए सेलेक्टर्स रियान पराग को तैयार करना चाहते हैं यही वजह है कि उन्हें टीम इंडिया में जगह मिली है।
सूत्रों के लिहाज से जो खबर सामने आई है उसमें उनका कहना है कि रियान पराग एक बहुत ही टैलेंटेड खिलाड़ी है और उन्होंने अपने खेल को काफी सुधारा है। अब वह विकेट पर टिक कर खेलना चाहते हैं इसलिए हम भविष्य के लिए उन्हें तैयार करना चाहते हैं।