More
    HomeHindi Newsसेमीफाइनल में भारत की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को दी करारी मात

    सेमीफाइनल में भारत की धमाकेदार जीत, इंग्लैंड को दी करारी मात

    भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच गयाना के मैदान पर खेले जा रहे t20 विश्व कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की टीम ने इंग्लैंड की टीम को 68 रनों के बड़े अंतर से हराते हुए 2024 t20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। जहां 29 जून को भारत की टीम का सामना दक्षिण अफ्रीका की टीम से बारबाडोस के मैदान पर होगा।

    भारत की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे और 172 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड की टीम के सामने रखा था। जवाब में इंग्लैंड की टीम 103 रनों पर ऑल आउट हो गई। भारत की टीम की ओर से कुलदीप यादव ने चार ओवर में 19 रन देकर तीन सफलता हासिल की। तो वहीं अक्षर पटेल ने चार ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट हासिल किये।

    इंग्लैंड की टीम की ओर से इस मुकाबले में हैरी ब्रुक ने सर्वाधिक 25 रनों की पारी खेली। इसके अलावा कप्तान बटलर ने 23 रन बनाए। इंग्लैंड की टीम के 7 खिलाड़ी ऐसे रहे जो दहाई का अंक भी पार नहीं कर सके।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments