Friday, July 5, 2024
HomeHindi Newsरोहित शर्मा के बिना कुछ इस तरह की हो सकती है T20...

रोहित शर्मा के बिना कुछ इस तरह की हो सकती है T20 WC के लिए भारत की संभावित प्लेइंग 11

भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच इस वक्त तीन मैचों की T20 श्रृंखला खेली जा रही है। इन तीन मैचों की T20 श्रृंखला के दो T20 मुकाबले खेले जा चुके हैं और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा दोनों ही T20 मुकाबले में अपना खाता भी नहीं खोल सके। पहले T20 मुकाबले में रोहित शर्मा ने दो गेंदे खेली और रोहित शर्मा रन आउट होकर पवेलियन लौट गए। उसके बाद इंदौर में खेले गए दूसरे T20 मुकाबले में रोहित शर्मा पहली ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए।

रोहित शर्मा की T20 फॉर्मेट में खराब फार्म के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर यह सवाल उठाने लगे हैं की रोहित शर्मा को t20 विश्व कप नहीं खेलना चाहिए और उन्हें ड्रॉप कर दिया जाना चाहिए। ऐसे में अगर रोहित शर्मा को t20 विश्व कप की टीम से ड्रॉप किया जाता है तो भारत की संभावित प्लेइंग 11 कैसी होगी हम आपको बताने जा रहे हैं।

अगर रोहित शर्मा t20 विश्व कप नहीं खेलते हैं तो यशस्वी जायसवाल के साथ विराट कोहली पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं। इसके अलावा नंबर तीन पर सूर्यकुमार यादव खेलते हुए नजर आ सकते हैं। इसके अलावा नंबर चार पर शिवम दुबे और नंबर पांच पर कप्तान हार्दिक पांड्या खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

वहीं अगर भारतीय टीम में छठवें नंबर पर खिलाड़ी की बात करें तो भारतीय टीम के पास सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में शामिल रिंकू सिंह का नाम सामने आता है। जो नंबर 6 पर खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं। इसके अलावा विकेटकीपर के विकल्प में दो नाम सामने आ रहे हैं जिसमें संजू सैमसन और जितेश शर्मा का नाम है। ऐसे में हो सकता है जितेश शर्मा प्लेइंग 11 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

वहीं अगर ऑलराउंडर में बात की जाए तो अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा दो विकल्प सामने आ रहे हैं। जिसमें अक्षर पटेल के प्रदर्शन को देखते हुए हो सकता है स्टार्टिंग प्लेइंग 11 में अक्षर पटेल भी खेल सकते हैं। वहीं इसके अलावा गेंदबाजी में रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह और अर्शदीप सिंह प्लेइंग 11 में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं।

कुछ इस तरह की हो सकती है t20 विश्व कप में भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल,सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या (कप्तान) रिंकू सिंह, जितेश शर्मा/ संजू सैमसन,अक्षर पटेल/ रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments