More
    HomeSportsBGT Seriesऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 पार हुई भारत की बढ़त, अच्छी लय में...

    ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 400 पार हुई भारत की बढ़त, अच्छी लय में दिखाई दे रहे विराट कोहली

    भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच पर्थ के मैदान पर पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज पहले टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है और टी टाइम तक भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 359 रन बना लिए हैं और भारतीय टीम की कुल बढ़त 405 रनों की हो गई है। इस वक्त क्रीज पर विराट कोहली अच्छी लय में दिखाई दे रहे हैं और नाबाद 40 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।

    यशश्वी जायसवाल ने खेली 161 रनों की पारी

    भारतीय टीम की अगर आज बल्लेबाजी की बात की जाए तो भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। केएल राहुल शतक तो नहीं जड़ सके लेकिन उन्होंने 77 रनों की पारी जरूर खेली। वहीं यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया में अपना पहला शतक लगाया और 161 रन बनाकर आउट हुए। देवदत्त पाडिकल ने भी 25 रन बनाए।

    भारतीय टीम इस वक्त उस स्थिति में पहुंच गई है जहां से भारतीय टीम चाहेगी कि इतने रन बना दिए जाएं कि ऑस्ट्रेलिया पूरी तरह से इस मैच से बाहर निकल जाए। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रनों का स्कोर का पीछा हुआ है वह 2008 में पर्थ के वाका मैदान पर हुआ है जहां पर दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को हराया था और 414 रनों के लक्ष्य का पीछा किया था।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments