T20 वर्ल्ड कप का आगाज 2 जून से होने जा रहा है। भारतीय टीम को अपना पहला मुकाबला आयरलैंड के खिलाफ 5 जून को खेलना है। और भारतीय टीम के लिए उससे पहले बड़ी खुशखबरी सामने आई है। आपको बता दे आईसीसी ने हाल ही में अपनी रैंकिंग जारी की है जिसमें भारतीय टीम की बादशाहत बरकरार है।
T20 रैंकिंग में नंबर एक है भारतीय टीम
T20 फॉर्मेट में भारत की टीम की बात की जाए तो इस वक्त आईसीसी रैंकिंग में भारत की टीम नंबर एक है। भारतीय टीम के 264 रेटिंग पॉइंट है और भारतीय टीम की बादशाहत बरकरार है। यानी अब भारतीय टीम वर्ल्ड कप में जब एंट्री करेगी तो नंबर एक टीम बनकर करेगी जिससे भारतीय टीम का आत्मविश्वास एक अलग ही लेवल का होगा।
आईसीसी की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया दूसरे और इंग्लैंड की टीम तीसरे स्थान पर मौजूद है। इंग्लैंड वर्तमान में T20 वर्ल्ड कप की चैंपियन टीम भी है ऐसे में वह टाइटल डिफेंड के लिए विश्व कप में उतरेगी