भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का पांचवे दिन का खेल जारी है और लंच तक बांग्लादेश ने अपनी दूसरी पारी में सभी विकेट खोकर 146 रन बना दिए हैं और इस वक्त बांग्लादेश की टीम ने भारत के सामने 95 रनों का लक्ष्य रखा है। 94 रनों की हो गई है। बांग्लादेश की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 37 रनों की पारी खेली।
भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम के लिए इस लक्ष्य को हासिल करना मुश्किल होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है क्योंकि भारतीय टीम की गेंदबाजों ने काफी शानदार गेंदबाजी की और बांग्लादेश के बल्लेबाजों को खुलकर बल्लेबाजी करने का मौका नहीं दिया हालांकि पांचवें दिन का विकेट है और यहां पर बल्लेबाजी उतनी भी आसान नहीं होने वाली है
बांग्लादेश की टीम की ओर से शादमान इस्लाम ने 50 रनों की पारी खेली। भारतीय टीम की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 17 रन देकर 3 सफलता हासिल की। रविचंद्रन अश्विन ने 50 रन देखकर तीन विकेट हासिल किये, तो वही रविंद्र जडेजा ने 34 रन देकर 3 सफलता हासिल की।