Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsविशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में चार स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर...

विशाखापट्टनम में दूसरे टेस्ट मैच में चार स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है भारतीय टीम, पूर्व खिलाड़ी की बड़ी प्रतिक्रिया

भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच विशाखापत्तनम के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। इस दूसरे टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर बड़ा बयान दिया है। हरभजन सिंह का मानना है कि दूसरा टेस्ट मैच में भारत की टीम चार स्पिन गेंदबाजों के साथ उतर सकती है।

भारतीय टीम के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह का मानना है कि इस बार स्पिन फ्रेंडली विकेट बनती हुई दिखाई दे सकती है। और भारतीय टीम मोहम्मद सिराज को ड्रॉप करके एक और स्पिनर टीम में शामिल कर सकती है।

हरभजन सिंह ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए कहा कि भारत ने जो टीम चुनी है उसे देखते हुए मुझे उम्मीद है कि वो टर्निंग ट्रैक होगा। अगर पहले टेस्ट मैच के मुकाबले दूसरे टेस्ट में ज्यादा टर्न मिला तो फिर इस बात की पूरी संभावना है कि भारतीय टीम चार स्पिनर्स के साथ खेले जिसमें जसप्रीत बुमराह अकेले तेज गेंदबाज होंगे। मोहम्मद सिराज को ड्रॉप किया जा सकता है।

आपको बता दें पहले टेस्ट मैच में मोहम्मद सिराज कुछ खास नहीं कर सके थे। जसप्रीत बुमराह इकलौते ऐसे गेंदबाज थे जो इस पिच पर काफी कारगर साबित हो रहे थे और उन्होंने काफी विकेट भी लिए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments