भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच 23 फरवरी से रांची के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जाना है। भारत इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रहा है। और अब भारतीय टीम की निगाहें रांची टेस्ट मैच में अतिरिक्त स्पिन फ्रेंडली विकेट दे सकती है। ऐसी उम्मीद इंग्लैंड के उप कप्तान ओली पोप ने जताई है।
एक अतिरिक्त स्पिन गेंदबाज रांची टेस्ट मैच में उतार सकती है भारतीय टीम:ओली पोप
इंग्लैंड की टीम के उप कप्तान ओली पोप ने अब तक इस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है। और अब उन्होंने रांची टेस्ट मैच की पिच को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि “रांची की पिच में कई दरारे हैं और यह बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच नहीं लग रही है। उनका मानना है कि भारतीय टीम यहां अक्षर पटेल को आजमा सकती है, जिन्होंने शुरुआती दो टेस्ट खेले और तीसरे टेस्ट से बाहर रहे।