अमेरिका के नेवार्क एयरपोर्ट पर एक भारतीय छात्र के साथ कथित दुव्र्यवहार का मामला सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमेरिकी अधिकारी छात्र को हथकड़ी लगाकर जमीन पर पटकते हुए और उसे डिपोर्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामला तब सामने आया जब हेल्थ बॉट्स एआई के अध्यक्ष कुणाल जैन ने इस घटना का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कीं। उन्होंने बताया कि उन्होंने नेवार्क एयरपोर्ट पर एक युवा भारतीय छात्र को डिपोर्ट होते देखा, जिसके हाथों में हथकड़ी थी और वह रो रहा था। कुणाल जैन के मुताबिक, छात्र हरियाणवी भाषा में बात कर रहा था और चिल्ला रहा था कि वह पागल नहीं है, लेकिन अधिकारी उसे ऐसा दिखाने की कोशिश कर रहे थे।
तीन से चार मामले हर दिन हो रहे
यह कोई अकेला मामला नहीं है बल्कि पिछले कुछ हफ्तों में कई भारतीय छात्रों को इसी तरह अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। रिपोट्र्स के अनुसार, ये छात्र वीजा लेकर अमेरिका जाते हैं, लेकिन आव्रजन अधिकारियों को अपनी यात्रा का मकसद साफ-साफ नहीं समझा पाते। ऐसे में उन्हें अपराधियों की तरह हथकड़ी लगाकर उसी दिन की फ्लाइट से वापस भेज दिया जाता है। कुणाल जैन ने बताया कि ऐसे तीन से चार मामले हर दिन हो रहे हैं। यह घटना उन हजारों भारतीय युवाओं के सपनों और भरोसे को तोड़ती है, जो बेहतर भविष्य की उम्मीद में विदेश जाते हैं। सोशल मीडिया पर इस घटना पर कड़ी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और कई यूजर्स ने भारत सरकार से ऐसे मामलों पर ध्यान देने और अमेरिकी अधिकारियों के साथ इस मुद्दे को उठाने की अपील की है।