भारतीय क्रिकेट का घरेलू सीजन शुरू होने जा रहा है। तमिलनाडु में आयोजित होने वाले बुची बाबू टूर्नामेंट में भारत के कई प्रमुख खिलाड़ी शिरकत करते हुए नजर आएंगे उसमें जम्मू कश्मीर की टीम भी शामिल है। और जम्मू कश्मीर की टीम से उमरान मलिक खेलते हैं जो भारतीय टीम के लिए भी खेल चुके हैं लेकिन फिलहाल उनके खेलने पर सस्पेंस बन गया है।
डेंगू का शिकार हो गए हैं स्टार गेंदबाज उमरान मलिक
जम्मू कश्मीर के लिए खेलने वाले स्टार तेज गेंदबाज उमरान मलिक डेंगू का शिकार हो गए हैं और फिलहाल इसी से उबर रहे हैं। इस बात की जानकारी उन्होंने खुद मीडिया को दी है। उमरान मलिक ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत करते हुए कहा कि “मैं टूर्नामेंट में खेलना पसंद करता, लेकिन मैं अभी डेंगू से उबर रहा हूं।
आपको बता दे उमरान मलिक काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं और आईपीएल में भी उनका लगातार प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी जा रही थी। अब हो सकता है इस बार मेगा ऑक्शन में उमरान मलिक उतरते हुए दिखाई दे क्योंकि उनके रिटेन होने के आसार बेहद कम दिखाई दे रहे हैं।