More
    HomeHindi NewsEntertainmentग्रैमी में छाए भारतीय संगीतकार.. पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

    ग्रैमी में छाए भारतीय संगीतकार.. पीएम मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई

    अमेरिका के लॉस एंजेलिस से सोमवार को भारत और फिल्म इंडस्ट्री के लिए सुखद खबर आई। ग्रैमी में भारत के संगीतकारों ने अपना जलवा दिया है। तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन, गायक शंकर महादेवन, वी सेल्वागणेश और वायलिनिस्ट गणेश राजगोपालन के बैंड शक्ति ने कमाल का प्रदर्शन किया और दिस मोमेंट के लिए बेस्ट ग्लोबल म्यूजिक एल्बम कैटेगरी में ग्रैमी अवॉर्ड जीता।
    दुनियाभर का दिल जीता : मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जाकिर हुसैन, राकेश चौरसिया, शंकर महादेवन, सेल्वगणेश वी और गणेश राजगोपालन को ग्रैमी में अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई दी। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया कि संगीत के प्रति आपकी असाधारण प्रतिभा और समर्पण ने दुनिया भर में दिल जीत लिया है। भारत को गर्व है। ये उपलब्धियां आपके द्वारा की जा रही कड़ी मेहनत का प्रमाण है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments