More
    HomeHindi Newsइंट्रा स्क्वाड मैच में भारतीय बल्लेबाजों का नहीं दिखा जलवा, विराट- गिल...

    इंट्रा स्क्वाड मैच में भारतीय बल्लेबाजों का नहीं दिखा जलवा, विराट- गिल समेत सभी खिलाड़ी हुए फेल

    भारतीय टीम इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने गई है। और आज भारतीय टीम ने इंट्रा स्क्वाड मैच खेला, और इस मुकाबले में भारत के सभी खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी की। लेकिन हर किसी की निगाहें विराट कोहली की बल्लेबाजी पर रही। विराट कोहली ने आउट होने से पहले कुछ बेहतरीन शॉट्स भी खेले, लेकिन कोहली सिर्फ 15 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हो गए।

    कोहली के अलावा भी ज्यादातर खिलाड़ी हुए फ्लॉप

    भारत के वाका मैदान पर खेले जा रहे इंट्रा स्क्वाड मैच में यशस्वी जयसवाल 15 रन बनाकर आउट हुए। ऋषभ पंत 19 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। केएल राहुल अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे लेकिन एल्बो में चोट की वजह से राहुल मैदान से बाहर चले गए। विराट कोहली ने भी 15 रनों की पारी खेली। ज्यादातर खिलाड़ी स्लिप की पोजीशन में आउट हुए हैं और वाका के मैदान पर इस तरह के डिस्मिसल होना आम बात है।

    हालांकि इस दौरान केएल राहुल को गेंद लगी और बाहर गए। और कहा जा रहा है कि विराट कोहली को भी चोट लगी और वह भी स्कैन के लिए गए। लेकिन विराट कोहली की चोट कोई चिंता की बात नहीं है। उन्होंने एहतियात के तौर पर स्कैन करवाया है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments