More
    HomeHindi Newsश्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने

    श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने भारतीय बल्लेबाजों ने टेके घुटने

    भारत और श्रीलंका की टीम के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा है और भारत 2-0 से सीरीज भी हार गया है। भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम के सामने इस मुकाबले में जीत के लिए 249 रनों का लक्ष्य श्रीलंका की टीम ने रखा था। जवाब में भारतीय टीम 138 रनों पर ऑल आउट हो गई और 110 रन से भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।

    स्पिनर्स के सामने नहीं चले भारत के बल्लेबाज

    भारतीय टीम की बात की जाए तो भारतीय टीम का मिडिल ऑर्डर एक बार फिर से फेल हो गया। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,रियान पराग, शिवम दुबे सभी बल्लेबाज स्पिनर्स के सामने स्ट्रगल करते नजर आए।

    भारतीय टीम की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 20 गेंद में 35 रनों की पारी खेली। इसके अलावा वाशिंगटन सुंदर ने 30 रन बनाए। कोहली ने 18 गेंद में 20 रन बनाए। श्रीलंका की टीम की ओर से दिनुथ वेलालगे ने 27 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। इसके अलावा महेश तीक्षणा ने 45 रन देकर दो सफलता हासिल की। अविष्का फर्नांडो को शानदार 96 रन की पारी खेलने पर प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया। और दिनुथ वेलालगे को प्लेयर ऑफ़ द सीरीज का खिताब दिया गया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments