भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच ग्वालियर के माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में पहला T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आज के मुकाबले में रवि बिश्नोई, और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों का मौका नहीं मिला है।
मयंक यादव को मिला डेब्यू का मौका
भारतीय टीम की ओर से अगर प्लेइंग इलेवन की बात की जाए तो मयंक यादव को डेब्यू का मौका मिल गया है। इसके अलावा 3 साल बाद वरुण चक्रवर्ती भी भारतीय टीम में खेलते हुए दिखाई देंगे। नीतीश कुमार रेड्डी भी आज के मुकाबले में अपना डेब्यू कर रहे हैं। वही रिंकू सिंह और रियान पराग को भी प्लेइंग 11 में मौका मिला है।
कुछ इस तरह की है भारतीय टीम के प्लेइंग 11
संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा,सूर्यकुमार यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पांड्या ,रियान पराग, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव