भारत और श्रीलंका की महिला टीम के बीच महिला t20 विश्व कप 2024 का मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का है। अगर भारतीय टीम को सेमीफाइनल के लिए अपनी राह बनानी है तो श्रीलंका को आज हर हाल में बड़े अंतर से हराना होगा।
भारतीय टीम के बाद की जाए तो आज भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया है आज सजीवन सजना को प्लेईंग 11 में मौका मिला है इसके अलावा कोई भी बदलाव भारतीय टीम ने नहीं किया है। अब सारी जिम्मेदारी भारतीय बल्लेबाजों पर आ गई है। क्योंकि भारतीय टीम को अगर बड़े अंतर से हराना हैं तो बड़ा स्कोर भी बनाना होगा। ऐसे में स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा और कप्तान हरमनप्रीत कौर के ऊपर आज बड़े रन बनाने की जिम्मेदारी है।
श्रीलंका के खिलाफ कुछ इस तरह की है भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, श्रेयंका पाटिल, संजीवन सजना, अरुंधति रेड्डी, रेणुका ठाकुर, आशा शोभना।