भारत और जिंबॉब्वे की टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीत लिया है और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। आज इस मुकाबले में भारतीय टीम के तीन स्टार खिलाड़ी जो कि वर्ल्ड कप की टीम का हिस्सा रहे थे यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन और शिवम दुबे तीनों की टीम में वापसी हो गई है।
अब इस मुकाबले में देखना यह होगा की ओपनिंग बल्लेबाजी करने कौन आता है। क्या शुभमन गिल नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हैं या अभिषेक शर्मा के साथ पारी की शुरुआत करते हैं, या फिर जायसवाल और अभिषेक शर्मा पारी की शुरुआत करते हैं यह देखना दिलचस्प होगा।


