वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग का फाइनल मुकाबला भारत और पाकिस्तान की टीम के बीच इंग्लैंड में खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान की टीम को 5 विकेट से हराते हुए फाइनल जीत लिया। और इसी लीग के एक मुकाबले में मिली हार का बदला भी ले लिया। भारत की टीम के सामने 157 रनों का लक्ष्य पाकिस्तान की टीम ने रखा था जवाब में भारत ने आखिरी ओवर में जीत हासिल कर ली।
भारतीय टीम की ओर से इस मुकाबले में अंबाती रायडू ने 30 गेंद में 50 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गुरकीरत सिंह ने 34 और यूसुफ पठान ने 30 रन बनाए। अगर इस लीग की बात करें तो पाकिस्तान की टीम में ज्यादातर खिलाड़ी ऐसे थे जो अभी भी घरेलू क्रिकेट और अलग-अलग लीग खेल रहे हैं। और वहीं भारतीय टीम की बात करें तो ज्यादातर खिलाड़ी रिटायरमेंट ले चुके हैं और काफी समय से क्रिकेट से दूर रहे थे। उसके बावजूद भारत ने पाकिस्तान की टीम को हरा दिया है।