More
    HomeHindi Newsविराट कोहली की शानदार फील्डिंग की बदौलत जीता भारत

    विराट कोहली की शानदार फील्डिंग की बदौलत जीता भारत

    भारत और अफगानिस्तान की टीम के बीच बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे T20 मुकाबले में भारत ने सुपर ओवर में जीत हासिल की। दो बार सुपर ओवर खेला गया और दूसरी बार में भारत ने जीत हासिल की। भारतीय टीम की बात की जाए तो भारत ने अफगानिस्तान की टीम के सामने 213 रनों का लक्ष्य रखा था। जवाब में मुकाबला टाई हो गया। उसके बाद सुपर ओवर में फैसला हुआ और भारत ने जीत दर्ज की।

    विराट कोहली की फील्डिंग ने बदल दिया पूरा मैच

    भारतीय टीम की बात की जाए तो इस मुकाबले में जब 17 गेंद 48 रनों की आवश्यकता थी तब करीम जन्नत ने एक ऐसा शॉट मारा जो लगभग 6 जा रहा था। लेकिन विराट कोहली ने हवा में उड़ते हुए न केवल टीम के लिए पांच रन बचाए बल्कि एक ऐसा रन आउट भी किया जो आसानी से दो रन हो सकता था। कुल मिलाकर विराट कोहली के शानदार फील्डिंग की बदौलत भारतीय टीम यह मैच जीत सकी।

    आपको बता दें भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज विराट कोहली इस मुकाबले में बल्लेबाजी में अपना खाता भी नहीं खोल सके थे। लेकिन उनका कमिटमेंट लेवल इसी तरह का रहता है कि वह जिस दिन बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर पाते हैं तो फील्डिंग में पूरी जान लगा देते हैं। और कुछ ऐसा ही विराट कोहली ने चिन्नास्वामी के मैदान पर किया।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments