भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीम के बीच सेंचुरियन के मैदान पर तीसरा T20 मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम के कप्तान ऐडन माकरम ने टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस मुकाबले में भारत एक बार फिर से बल्लेबाजी कर रहा है और दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य का पीछा करेगा।
रमनदीप सिंह को मिला डेब्यू करने का मौका
भारतीय टीम की ओर से आज रमनदीप सिंह को डेब्यू करने का मौका मिल गया है। रमनदीप सिंह को हार्दिक पांड्या ने डेब्यू कैप सौंपी है और तीसरे T20 मुकाबले में वह डेब्यू कर रहे हैं। इसके अलावा भारत ने कोई भी बदलाव नहीं किया। आवेश खान को आज टीम में जगह नहीं मिली है।
चार मैचों की T20 श्रृंखला फिलहाल 1-1 की बराबरी पर चल रही है। और अब तीसरे T20 मुकाबले में भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-1की बढ़त हासिल करना चाहेगी। अब देखना यह है कि किस तरह से इस मुकाबले में टीम इंडिया बल्लेबाजी करती है और एक बड़ा स्कोर खड़ा करती है।