भारतीय क्रिकेट के दो महारथी रोहित शर्मा और विराट कोहली ने लगभग 223 दिन (सात महीने) के लंबे अंतराल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में खेले जा रहे पहले वनडे में उनकी वापसी निराशाजनक रही। दोनों अनुभवी बल्लेबाज क्रीज पर कुल आधे घंटे का समय भी नहीं बिता सके और सस्ते में पवेलियन लौट गए।
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच पर पूरी तरह सही साबित हुआ।
- रोहित शर्मा, जो अपना 500वां अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे थे, केवल 16 मिनट ही क्रीज पर टिक पाए। वह जोश हेजलवुड की बाहर जाती गेंद पर बल्ले का किनारा लगा बैठे और 14 गेंदों में सिर्फ 8 रन बनाकर स्लिप में कैच आउट हो गए।
- उनके तुरंत बाद आए विराट कोहली का प्रदर्शन और भी खराब रहा। सात महीने बाद नीली जर्सी पहनने उतरे कोहली 8 गेंदों का सामना करने के बावजूद अपना खाता नहीं खोल पाए और मिचेल स्टार्क का शिकार बने। यह वनडे क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर उनका पहला शून्य (डक) पर आउट होना था।
रोहित और कोहली के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद, टीम के नए कप्तान शुभमन गिल भी पारी को संभाल नहीं पाए। गिल 18 गेंदों पर 10 रन बनाकर नाथन एलिस की गेंद पर आउट हुए, जिससे भारत ने शुरुआती ओवरों में ही अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए और टीम की शुरुआत बेहद खराब रही।