भारत और बांग्लादेश की टीम के बीच कानपुर के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। आज दूसरे टेस्ट मैच का चौथे दिन का खेल समाप्त हुआ और बांग्लादेश की टीम ने अपनी दूसरी बड़ी में दो विकेट के नुकसान पर 26 रन बना लिए हैं। बांग्लादेश की टीम अभी भी भारत के स्कोर से 26 रन पीछे है। यानी कानपुर टेस्ट मैच जो कल तक पूरी तरह से ड्रॉ की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा था अब यह टेस्ट मैच भारत की तेज बल्लेबाजी की बदौलत रोमांचक हो गया है।
भारत की दमदार बल्लेबाजी ने कानपुर टेस्ट को बनाया रोमांचक
कानपुर टेस्ट मैच में ढाई दिन का खेल मैदान गीला होने की वजह से खराब हो चुका है। अब सिर्फ एक दिन का खेल बाकी रह गया है और आज चौथे दिन जिस तरह से भारतीय बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की है उसने कहीं ना कहीं टेस्ट मैच को रोमांचक बना दिया है। कप्तान रोहित शर्मा ने जिस तरीके से इंटेंट दिखाया,यशस्वी जायसवाल ने जिस तरीके से 51 गेंद में 72 रनों की पारी खेली। फिर विराट कोहली, केएल राहुल हर किसी ने अपना योगदान दिया है और एक तरह से यह दिखाया है कि भारत किस तरह से टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहता है। चौथे दिन का खेल खत्म होने तक रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लेकर बांग्लादेश के बल्लेबाजों को भी परेशान किया है और भारतीय टीम के लिए जीत के दरवाजे भी खोलते हुए नजर आए हैं।