भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड ने जोरदार वापसी की है। जहाँ भारतीय टीम 500 रन के आंकड़े तक पहुँचने से पहले ही 471 रन पर ऑलआउट हो गई, वहीं इंग्लैंड ने ओली पोप के शानदार शतक की बदौलत दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 209 रन बना लिए हैं।
भारतीय टीम ने पहले दिन 3 विकेट पर 359 रन बनाकर मजबूत स्थिति में थी, जिसमें यशस्वी जायसवाल (101), शुभमन गिल (147) और ऋषभ पंत (134) ने शतक जड़कर टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया था। हालांकि, दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के निचले क्रम को जल्दी समेट दिया। बेन स्टोक्स और जोश टंग ने 4-4 विकेट लेकर भारतीय पारी को 471 रनों पर रोक दिया।
भारत के 471 रनों के जवाब में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही, जब जसप्रीत बुमराह ने शुरुआती झटके दिए। हालांकि, इसके बाद ओली पोप (100 रन)* ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक पूरा किया और टीम को संभाला। उनके अलावा बेन डकेट ने भी 62 रन की अहम पारी खेली। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड अभी भी भारत से 262 रन पीछे है, लेकिन पोप की पारी ने उन्हें मैच में वापसी करने का मौका दिया है।
बुमराह भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं, जिन्होंने तीनों विकेट अपने नाम किए हैं। तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों का लक्ष्य इंग्लैंड को जल्द से जल्द ऑलआउट करना होगा, ताकि वे अपनी बढ़त को बनाए रख सकें। यह देखना दिलचस्प होगा कि लीड्स टेस्ट किस दिशा में आगे बढ़ता है।