स्कॉटलैंड में रहने वाले पीओके के एक्टिविस्ट अहमद अयूब मिर्जा ने भारत से मदद की गुहार लगाई है। उन्होंने कहा कि पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद की स्थिति बहुत गंभीर है। पाकिस्तानी रेंजर्स निहत्थे लोगों पर गोलियां चला रहे हैं। भारत संयुक्त राष्ट्र में पीओके में चल रहे अत्याचार का मुद््दा उठाए। पाकिस्तानी राजदूत से स्पष्टीकरण भी मांगे। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से भी मदद की अपील की है।