भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच रांची के मैदान पर चौथा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस चौथे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल जारी है और इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 120 रन बना लिए हैं। इंग्लैंड की टीम ने अपने पांच महत्वपूर्ण विकेट गवा दिए हैं। और इंग्लैंड की कुल बढ़त 166 रनों की हो गई है।
इंग्लैंड की टीम की ओर से इस वक्त जॉनी बेरेस्टो 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं। और बेन फोक्स अभी शून्य पर बल्लेबाजी कर रहे हैं। रविचंद्रन अश्विन तीन और कुलदीप यादव दो विकेट हासिल कर चुके हैं। ओली पोप अपना खाता भी नहीं खोल सके।