Sunday, July 7, 2024
HomeHindi Newsपांच मैचों में लगातार पांच जीत के साथ अंडर-19 विश्व कप के...

पांच मैचों में लगातार पांच जीत के साथ अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचा भारत

भारत और नेपाल की टीम के बीच अंडर-19 विश्व कप का मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत की टीम ने नेपाल की टीम को 132 रनों के अंतर से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की है। भारतीय टीम की अंडर 19 विश्व कप में लगातार पांचवीं जीत है। और इसी के साथ भारत ने अंडर19 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है।

भारतीय टीम ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 297 रन बनाये। भारतीय टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन सचिन धास ने बनाये। उन्होंने 101 गेंद में 11 चौको और 3 छक्कों की मदद से 116 रन की शतकीय पारी खेली। उनके अलावा कप्तान उदय ने 107 गेंद में 100 रन बनाये। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 215 (202) रन जोड़े। ये अंडर 19 वनडे में चौथे विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी है। नेपाल की तरफ से सबसे ज्यादा 3 विकेट गुलसन झा लेने में कामयाब रहे। आकाश चंद को एक विकेट मिला।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments