More
    HomeHindi Newsफिरकी के जाल में न्यूजीलैंड को फंसाने की तैयारी कर रहा भारत

    फिरकी के जाल में न्यूजीलैंड को फंसाने की तैयारी कर रहा भारत

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 24 अक्टूबर से पुणे के मैदान पर दूसरा टेस्ट मैच खेला जाना है। बेंगलुरु में पहला टेस्ट मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हारने के बाद अब भारतीय टीम के सामने सीरीज बचाने की चुनौती आ गई है। क्योंकि पुणे टेस्ट मैच में अगर भारतीय टीम हार जाती है तो भारतीय टीम के हाथ से सीरीज निकल सकती है। ऐसे में अब भारतीय टीम पुणे में स्पिनिंग ट्रैक बनाने की तैयारी कर रही है और स्पिन के जाल में न्यूजीलैंड को फसाने पर विचार कर रही है।

    पुणे पर बिछाया जा रहा है रैंक टर्नर का जाल

    भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच पुणे के मैदान पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच की पिच की बात की जाए तो काली मिट्टी वाली पिच तैयार की जा रही है जहां पर धीमी तरह से गेंद टर्न होगी और हो सकता है पहले दिन से ही गेंद घूमना भी शुरू हो जाए। क्योंकि अब भारतीय टीम को यहां से टेस्ट मैच हर हाल में जीतना हैं। ऐसे में जितना ज्यादा गेंद स्पिन हो उस तरह की पिच बनाने की तैयारी चल रही है। हालांकि इस पिच पर रन भी बनेंगे लेकिन गेंद भी काफी घूमती हुई दिखाई देगी।

    ऐसे में इस पिच पर हो सकता है भारतीय टीम चार स्पिन गेंदबाजों के साथ उतरती हुई दिखाई दे सकती है। जिसमें रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर भी खेलते हुए दिखाइ दे सकते हैं। मोहम्मद सिराज को बाहर किया जा सकता है।

    RELATED ARTICLES

    Most Popular

    Recent Comments