अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के ट्रेड सलाहकार पीटर नवारो ने एक बार फिर भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने भारत पर अमेरिकी घरेलू राजनीति में हस्तक्षेप करने का आरोप लगाया है। अपने सोशल मीडिया पोस्ट में नवारो ने दावा किया कि भारतीय, रूस से तेल खरीदने के बारे में झूठ बोलकर अमेरिका की घरेलू राजनीति और अर्थव्यवस्था में दखल देने की कोशिश कर रहे हैं।
यह पहली बार नहीं है जब नवारो ने भारत के खिलाफ इस तरह के बयान दिए हैं। इससे पहले भी वह रूस से तेल खरीद और एससीओ शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भागीदारी को लेकर भारत की आलोचना कर चुके हैं। उन्होंने एससीओ शिखर सम्मेलन में शी जिनपिंग और व्लादिमीर पुतिन के साथ पीएम मोदी की मुलाकात को “शर्मनाक” बताया था। नवारो के ये आरोप ऐसे समय में सामने आए हैं, जब अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव नजदीक आ रहे हैं। इस तरह के बयान अमेरिका और भारत के बीच संबंधों में तनाव पैदा कर सकते हैं।