भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पांचवा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जा रहा है और ऑस्ट्रेलिया इस वक्त गेंदबाजी कर रही है। भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और भारतीय टीम ने लंच सेशन में ही अपने तीन विकेट मात्र 57 रनों पर गवा दिए हैं। विराट कोहली इस वक्त क्रीज पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम ने पहले सेशन में ही झटक लिए तीन विकेट
सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ओवरकास्ट कंडीशन में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। और सबसे पहले केएल राहुल सिर्फ चार रन बनाकर स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद यशश्वी जायसवाल भी सिर्फ 10 रन बना सके। स्कॉट बोलैंड ने उनका विकेट हासिल किया। इसके बाद शुभमन गिल जो की अच्छी तरह से सेट हो गए थे लंच से ठीक पहले आखिरी गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हो गए।